SL vs AFG, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: फारूकी के चार विकेट से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 241 रन पर समेटा, लंकन बल्लेबाजी रही फ्लॉप
श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

SL vs AFG, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: पुणे, 30 अक्टूबर तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां श्रीलंका को 241 रन पर ढेर कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए. स्पिनर मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में सिमट गई. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली. निचले क्रम में महीश तीक्षणा ने 29 जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें: श्रीलंका की मिली- जुली बल्लेबाजी के बदौलत अफ़ग़ानिस्तान को दिया 242 रन का लक्ष्य, फजलहक फारूकी ने लगाया विकेटों का चौका

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के लिए निसांका अच्छी लय में दिखे. कुसाल परेरा की जगह एकादश में जगह बनाने वाले सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने जूझना पड़ा. फारूकी ने अंतत: छठे ओवर में करूणारत्ने को पगबाधा करके अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई. मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. करूणारत्ने ने 15 रन बनाए.

निसांका और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. निसांका ने 13वें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर शानदार चौका मारा. निसांका हालांकि जब अपने पांचवें अर्धशतक के करीब थे तब तेज गेंदबाज अजमत ओमरजई की गेंद पर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच दे बैठे. उन्होंने 60 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. अफगनिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और रन गति कभी पांच रन प्रति ओवर से अधिक नहीं हुई. मुजीब, अपना 100वां एकदिवसीय खेल रहे राशिद खान (50 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.

समरविक्रम और मेंडिस पर रन गति बढ़ाने का दबाव साफ दिखा. कप्तान मेंडिस अंतत: बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मुजीब की गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को कैच दे बैठे. मुजीब ने इसके बाद समरविक्रम को पगबाधा करके 30वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 139 रन किया. चरिथ असलंका (22), धनंजय डिसिल्वा (14) और दुष्मंता चमीरा (01) प्रभावी पारियां खेलने में नाकाम रहे लेकिन मैथ्यूज और तीक्षणा ने आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)