शिअद-भाजपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार की सतर्कता विभाग से जांच कराएंगे: चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits FB)

चंडीगढ़, 12 नवंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार दशक पुराने शिअद-भाजपा शासन के दौरान हुए विवादित बिजली खरीद समझौतों समेत कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सभी मामलों की सतर्कता विभाग से जांच कराएगी. उन्होंने कहा कि अपने ‘‘निजी निहित स्वार्थों’’ के लिए राजकोष ‘‘लूटकर’’ राज्य की अर्थव्यवस्था को ‘‘पटरी से उतारने’’ में शामिल सभी लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच की जाएगी.

विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन बिजली क्षेत्र (2006-07 से 2020-21) पर श्वेत पत्र सदन के पटल पर रखने के बाद चन्नी ने ‘‘शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार के ऐसे सभी बेईमान नेताओं का पर्दाफाश करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी जिन्होंने बालू, परिवहन और मादक पदार्थ के विभिन्न माफियाओं से गलत तरीके से धन जुटाये.’ यह भी पढ़ें : जल्दबाजी नहीं करना चाहता: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बच्चों के कोविड-रोधी टीकाकरण पर कहा

उन्होंने बेअदबी के सभी मामलों में शामिल दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहरायी. उन्होंने कहा कि इसी तरह मादक पदार्थ के धंधे में शामिल ‘‘बड़ी मछलियों’’ को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.