नोएडा (उप्र), 26 दिसंबर : मामूली विवाद में पत्नी से मारपीट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा की मां से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है. दंपति के बीच जब विवाद हुआ था, तब विवेक की मां वहां मौजूद थीं. बिंद्रा की पत्नी यानिका के मायके वालों ने मामले में रविवार को सेक्टर-126 थाने में शिकायत दी थी. थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि यानिका की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई जगह चोट होने की बात सामने आई है.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच विविध पहलुओं पर की जा रही है. यानिका पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि अभी मामले की बारीकी देख रहे हैं और आगामी दिनों में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी. पुलिस को बिंद्रा की सोसाइटी का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह अपनी पत्नी को गेट से अंदर की ओर खींचते हुए दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें : FIR Against Vivek Bindra: विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी के साथ मारपीट का आरोप, सामने आया VIDEO
विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी के बीच हो रही लड़ाई का वीडियो
NOIDA मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा,मारपीट सहित अन्य धाराओं में हुई FIR, 1 महिने पूर्व हुई थी शादी, यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स#vivekbindra #stopVivekBidra pic.twitter.com/CMpdV0BqnT
— Arjun Chaudharyy (@Arjunpchaudhary) December 23, 2023
फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा की पत्नी।#Noida #vivekbindra pic.twitter.com/RZ36b3Ix9d
— Nitin Parashar (@Nitinparashar__) December 22, 2023
कुछ दिन पहले यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि सात दिसंबर को तड़के करीब तीन बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे. इस बीच उनकी पत्नी यानिका ने बीच बचाव का प्रयास किया तो विवेक ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और अपशब्द कहते हुए यानिका को बुरी तरह से पीटा.