खेल की खबरें | वेस्टइंडीज 200 रन के लक्ष्य के सामने लड़खड़ाया

आर्चर ने क्रेग ब्रेथवेट (चार) और समर ब्रूक्स (शून्य) को पवेलियन भेजा जबकि मार्क वुड ने शाई होप (नौ) का विकेट लिया। इससे वेस्टइंडीज रोज बॉउल में खेले जा रहे मैच में लंच तक तीन विकेट पर 35 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। वह अब भी लक्ष्य से 165 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज की परेशानी इसलिए भी बढ़ गयी है क्योंकि सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल चोटिल हो गये हैं। आर्चर का यार्कर उनके पांव पर लगा जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। वेस्टइंडीज टीम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कैंपबेल फिर से बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे।

यह भी पढ़े | ऑस्ट्रेलिया के माइल जेडिनेक ने फुटबाल से लिया संन्यास.

आर्चर और जेम्स एंडरसन ने शुरू से ही घातक गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। बारबाडोस में जन्में तेज गेंदबाज आर्चर ने छठे ओवर में इंग्लैंड को पहली सफलता दिलायी जब ब्रेथवेट ने उनकी गेंद अपने विकेटों पर खेली। आर्चर ने ब्रूक्स को अगले ओवर में पगबाधा आउट किया।

होप ने कवर ड्राइव से दो चौके लगाये लेकिन वुड ने गेंद संभालते ही उन्हें बोल्ड कर दिया। होप वुड पर ड्राइव करने के प्रयास में चूक गये थे।

यह भी पढ़े | अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें पर POK क्रिकेटर शाहिद अफरीदी बोले- उम्मीद करता हूं जल्दी ठीक होंगे.

इससे पहले सुबह इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 284 रन से आगे बढ़ायी और आर्चर के 23 रन के मदद से स्कोर 313 रन तक पहुंचाया। तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने आर्चर और वुड (दो) दोनों को विकेट के पीछे कैच कराया तथा 75 रन देकर पांच विकेट लिये।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)