West Bengal: फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 15 मार्च : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सिलीगुड़ी के पास तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत हो गई. सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी. ने बताया कि घटना सोमवार को दिन में करीब दो बजे हुई, जब माल पुलिस थाना क्षेत्र के टोटगांव का रहने वाला तिलक बहादुर राय फायरिंग रेंज में गोलीबारी के अभ्यास के दौरान घुस आया.

सेना ने कहा, ‘‘इस बात की पुष्टि हुई कि व्यक्ति तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज के प्रतिबंधित क्षेत्र में कबाड़ इकट्ठा करने के इरादे से घुसा था और तभी उसके पास मौजूद एक विस्फोटक में विस्फोट हो गया और उसकी मौत हो गई.’’ मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि तिलक बहादुर राय फायरिंग रेंज तीस्ता नदी के तट पर स्थित एक अधिसूचित फायरिंग रेंज है. यह भी पढ़ें : Land Scam for Job: RJD अध्यक्ष लालू परिवार दिल्ली की अदालत में आज होगा पेश

बयान में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से सभी तरह की मंजूरी ले ली गई थी और ग्रामीणों को पहले से ही गोलीबारी के अभ्यास के बारे में अधिसूचित कर दिया गया था. सेना ने कहा कि राय के परिवार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया है.