चंडीगढ़, 20 अगस्त पंजाब में कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कई आपात कदम उठाने के आदेश दिए, जिनमें 21 अगस्त से राज्य के सभी 167 शहरों में सप्ताहांत शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाना शामिल है। कर्फ्यू के समय में भी दो घंटे की वृद्धि की गई है।
इससे पहले केवल तीन शहरों लुधियाना, जालंधर और पटियाला में सप्ताहांत पर कर्फ्यू लागू होता था।
यह भी पढ़े | Andhra Pradesh: दूध के डेयरी में Ammonia Gas लीक, 12 लोग बेहोश, कराया गया अस्पताल में भर्ती.
सभी शहरों और कस्बों में अब शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू होगा जबकि पहले कर्फ्यू की अवधि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक थी। सभी कदम शुक्रवार से प्रभावी होंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक आपात कदम के तहत मुख्यमंत्री ने 31 अगस्त तक विवाह एवं अंत्येष्टि को छोड़कर लोगों के किसी भी जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिए।
कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिये की गई बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इस महीने के अंत तक सभी सरकारी और निजी बैंक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।
अमरिंदर सिंह ने संक्रमण के बढ़ते मामले से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है।
गत कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाए हैं।
पंजाब में बृहस्पतिवार तक राज्य में 37,824 लोगों के कोविड-19 होने और 957 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे सरकारी अधिकारियों से मिलने वालों की संख्या को सीमित करें और लोगों को ऑनलाइन शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)