आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पुतलापट्टु मंडल (Putalapattu Mandal) के बंदापल्ली (Bandapalli) में एक दूध डेयरी (Milk dairy) में उस वक्त अफरातफरी मच गया जब एक के बाद एक लोग बेहोश होने लगे. इस घटना की जानकरी मिलने के बाद बेहोश हुए लोगों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बेहोश हुए सभी लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल उनका अस्पताल में ही रखा गया है. दरअसल दूध डेयरी में उस वक्त लोग बेहोश हुए जब अचानक से अंदर अमोनिया गैस (Ammonia Gas) लीक होने लगा. जिसके बाद तकरीबन 12 लोग बेहोश हो गए है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी ने कहा कि हादसे में घायल सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना के बाद मामलें की जांच शुरू कर दी गई है. बेहोश होने वाले लोगों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले जून महीने में विशाखापट्टनम (Gas Leak in Visakhapatnam) से एक बड़ी खबर सामने आई थी जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. सूबे में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से 2 लोगों की जान चली गई थी.
ANI का ट्वीट:-
12 persons lost consciousness after ammonia gas leaked at a milk dairy at Bandapalli in Putalapattu Mandal. They have been taken to hospital. All are safe & out of danger. The gas has been contained at the dairy: Putalapattu Sub Inspector, Chittoor District. #AndhraPradesh pic.twitter.com/41CTTdrDNc
— ANI (@ANI) August 20, 2020
गौरतलब हो कि साल 2018 में अनंतपुर जिले में गुरुवार को एक स्टील फैक्ट्री में कार्बन मोनो ऑक्साइड के रिसाव से 6 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल कॉर्बन मोनोऑक्साइड का प्रयोग ज्यादा गर्म करने के लिए होता है. इसी के लीक होने की वजह से यह घटना घटित हुई थी. स्टील प्लांट में मरम्मत के बाद टेस्टिंग के दौरान उस साल यह हादसा हुआ था.