दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी 64वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 6 दिसंबर: महान समाज सुधारक, विद्वान और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की इस साल 64वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के रूप में मनाया जाता है. उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू नामक गांव में हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं.

भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को याद करता हूं. उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं. हमारे राष्ट्र के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं."

यह भी पढ़ें: Mahaparinirvan Diwas 2020 HD Images: महापरिनिर्वाण दिवस पर शेयर करें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के ये हिंदी WhatsApp Stickers, Messages, GIFs और वॉलपेपर्स

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है.'