Delhi Water Logging: दिल्ली में यातायात प्रबंधन के लिए 3400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, शहर में बनी जलभराव की स्थिति
(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर हुए जलभराव के मद्देनजर यातायात प्रबंधन के लिए 50 स्थानों पर 3,400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, शहर में सुबह से ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे जगह-जगह यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी.

उन्होंने बताया कि यातायात नियंत्रण कक्ष को गाड़ियों की भीड़, पेड़ों के उखड़ने, सड़कों में गड्ढे हो जाने और सिग्नल के ठीक से काम नहीं करने की शिकायतें मिलीं. उन्होंने बताया कि जिन चौराहों पर सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि यातायात विभाग को मिले आंकड़ों के अनुसार चार बड़े स्थानों -- आंबेडकर रोड पर बग्गा गोलचक्कर, रायसीना रोड पर रेलभवन से विंडसर प्लेस तक तथा अरबिंदो मार्ग पर अधचीनी में गड्ढे हैं. Delhi School Closed: दिल्ली में कल बंद रहेंगे स्कूल सभी स्कूल, भारी बारिश के कारण CM केजरीवाल ने लिया फैसला

अधिकारियों ने बताया कि बिजली गुल हो जाने से सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छह जगहों-- किशनगंज रेलवे कॉलोनी, ताराचंद माथुर मार्ग, अजमेरी गेट, 12 जनपथ, खान मार्केट और मदरसा से जवाहरलाल नेहरू मार्ग तक पेड़ उखड़ गये हैं.

एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने कहा, ‘‘पुटपाथों और सड़क के बीच वाले हिस्सों से (उखड़े) पेड़ों को हटा दिया गया है तथा यातायात का यथासंभव प्रबंधन किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर अब भी इस तरह का काम चल रहा है तथा अन्य संबंधित विभागों की भी सेवाएं ली जा रही हैं.’’

आंकड़े के मुताबिक शाम चार बजकर 40 मिनट पर विभिन्न कारणों से दिल्ली में 54 स्थानों पर काफी अधिक गाड़ियों की भीड़ नजर आयी. ये जगह हैं... गीता कॉलोनी, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, पश्चिम विनोद नगर, पूर्वी विनोद नगर, अधचीनी यातायात सिग्नल, चिल्ला बॉर्डर, आजाद मार्केट, मुंडका, राजधानी पार्क, नवाब गंज, संत नगर, बुराड़ी, सराय काले खां, नेहरू विहार क्रॉसिंग, निगम बोध घाट, पश्चिम विहार और ओखला सब्जी मंडी आदि. यातायात विभाग ने कहा, ‘‘ करीब 3450 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया जिन्होंने रेनकोट और बूट पहनकर पूरी दिल्ली में यातायात को संभाला.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)