देश की खबरें | दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव और यातायात जाम
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश के बाद लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली लेकिन कई स्थानों पर लोगों को यातायात जाम और जलजमाव जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से शाम पांच बजकर 30 मिनट के बीच सफदरजंग वेधशाला ने 23.2 मिमी बारिश दर्ज की, वहीं पालम में 35.8 मिमी बारिश दर्ज हुई।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में1808 नए मरीज पाए गए, 20 की मौत: 28 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस अवधि में लोधी रोड और रिज क्षेत्र में क्रमश: 23.6 मिमी और 44 मिमी बारिश हुई।

शहर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है।

यह भी पढ़े | JEE Exams 2020 From Lahore? क्या पाकिस्तान करवाना चाहता है जेईई की परीक्षा स्थगित, जानें सोशल मीडिया पर वायरल लाहौर का कनेक्शन.

शहर में जनपथ, इंद्रप्रस्थ और मिंटो ब्रिज समेत कई हिस्सों में जलजमाव जैसी समस्या हुई। वहीं आईटीओ, मध्य दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में जलजमाव की वजह से लोगों को यातायात जाम का भी सामना करना पड़ा।

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘’वायुसेनाबाद में जलजमाव की वजह से एमबी रोड पर भारी यातायात है। साकेत से बदरपुर जाने वाले मोटरसाइकल सवारों को आउटर रिंग रोड रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)