नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. लेकिन छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेता इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को कई राज्यों में कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए मोदी सरकार इस परीक्षा को हालात सही होने तक स्थगित करें. इस बीच JEE की परीक्षा को स्थगित करवाने को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट किया गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट किया है. जिसमें उसने लिखा हैं कि उसके पिता को कोरोना हुआ है. ऐसे में वह कैसे परीक्षा में बैठ सकता है. उस यूजर ने अपने पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट भी ट्वीट की. उस रिपोर्ट में वाकई कोरोना पॉजिटिव पता चल रहा है. मगर यहां एक दिलचस्प पहलू भी रिपोर्ट को जब गौर से देखा गया तो जिस लेब्रोटरी की जिक्र किया गया. वह इंडिया का नहीं बल्कि पाकिस्तान के लाहौर की है. यह भी पढ़े: NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ कांग्रेस का राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
Kya baat hai #JEE_NEET is now affecting even students in Lahore, Pakistan 🤔
Yes, Lahore Pakistan. Over 3K RTs for this tweet. It shows how fake IT
Cells even from Pakistan & China are pushing these trends daily
The real student's voice is lost! #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Pthj7zWdbO
— Arun Pudur (अरुन् पुदुर्) (@arunpudur) August 28, 2020
वहीं पाकिस्तान के इस हरकत के बाद लोगों की प्रतिक्रया आनी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान जानबूझकर JEE की परीक्षा को स्थगित करवाना चाहता है. जिस पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रया दे रहे हैं.
A "student" tweets that his father has tested positive for Corona.
That he might have to be in quarantine and in no position to take JEE exam.
As proof, he shares his father's Corona positive report, which shows his address as Lahore in Pakistan.
Let that sink in...
— Abhishek (@AbhishBanerj) August 28, 2020
यूजर का का ट्वीट:
#SpeakUpForStudentSafety #PostponeNEETJEE_Today
Punjab forensic science agency 😭😭
Lahore 😭
Dated 17th April 😭😭
Ye tho global scam nikla pic.twitter.com/G2iCjYdUpC
— my name is sanghi (@bagga_daku) August 28, 2020
बता दें कि लोगों के विरोध के बाद देश में जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है. दोनों ये परीक्षाएं समय पर होंगी एनटीए की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन में सूचना दी गई है कि NEET-JEE की परीक्षा अपने निर्धारित समयापर ही होंगी