नयी दिल्ली, 10 सितंबर उनके साथी खिलाड़ी जब हैदराबाद से 2500 मील दूर आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं तब हनुमा विहारी आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में पसीना बहा रहे हैं ।
चेतेश्वर पुजारा और विहारी दो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में किसी टीम ने नहीं खरीदा ।
नौ टेस्ट में 552 रन बना चुके विहारी ने कहा ,‘‘ आईपीएल का हिस्सा होना अच्छा होता लेकिन मैं उसके बारे में नहीं सोच सकता ।’’
कोरोना वायरस महामारी के बीच विहारी भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ अभ्यास कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘श्रीधर सर अभ्यास में मदद कर रहे हैं । लॉकडाउन के कारण मैदान खुले नहीं है । मैं मैटिंग विकेट पर अभ्यास कर रहा हूं ।’’
अभ्यास में उनका फोकस आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों के अनुकूल ढलने पर है और मैटिंग विकेटों पर गेंद असमान उछाल लेकर आती है ।
विहारी को काउंटी चैम्पियनशिप खेलने इंग्लैंड जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण नहीं जा सके ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)