नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, "बीजेपी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का इस्तेमाल आगामी बिहार चुनावों के लिए एक प्रमुख राजनीतिक ट्रंप कार्ड के रूप में कर रही है. रिया चक्रवर्ती को बिना सबूत के विभिन्न आरोपों पर सताया जा रहा है. वे यह दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि केवल बीजेपी ही बिहारियों को न्याय दिला सकती है. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी श्रेय लेने के लिए मैदान में उतरी है और कह रही है कि देखो बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो बिहारी लोगों को न्याय दिला सकती है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, समुद्र मंथन किया और अमृत निकालने के बदले ड्रग निकाला है और जेल की सलाखों के पीछे रिया चक्रवर्ती को धकेला है और बिहार में ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि देखो बिहारी भाई हमने रिया को हिरासत में लिया है और बिहार वासियों को न्याय दिला दिया है. यह भी पढ़ें | बिहार चुनाव में सुशांत मुद्दे से जनभावनाओं को भुनाने में जुटे राजनीतिक दल.
सुशांत केस पर बीजेपीको घेरा:
The BJP is using #SushantSinghRajput's death as a major political trump card for the upcoming Bihar elections. Rhea Chakraborty is being persecuted on different charges without proof. They are trying to portray that only BJP can deliver justice to Biharis: Adhir Ranjan Chowdhury pic.twitter.com/oBdxQjFzPm
— ANI (@ANI) September 10, 2020
कांग्रेस नेता ने इससे पहले अपने ट्वीट में लिखा था,' सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय एक्टर थे, बीजेपी ने सियासी फायदा उठाने के लिए उन्हें बिहारी कलाकार बना दिया.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, रिया के पिता एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा की. रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला हैं, अभिनेता सुशांत राजपूत के साथ न्याय करना बिहारी के लिए न्याय नहीं होना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी ने एक के बाद एक करते हुए पांच ट्वीट किए और सरकार से लेकर जांच एजेंसियों तक पर सवाल उठाए.
चीन विवाद पर पीएम मोदी को घेरते हुए चौधरी ने कहा, हमें भारतीय सेना पर गर्व है. लेकिन हमें गलवान की घटना पर चिंता व्यक्त करने का अधिकार है. पीएम ने राष्ट्र को आश्वस्त क्यों किया कि कोई घुसपैठ नहीं हुई और कुछ भी चीनियों द्वारा कब्जा नहीं किया गया. रक्षा मंत्री का बयान पीएम के विरोधाभाष में क्यों था.