IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने के लिए तैयार वेंकटेश अय्यर! कहा- मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी
Venkatesh Iyer (Photo: X/IPL)

जेद्दा, 24 नवंबर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा 23.75 करोड़ में खरीदे जाने से खुश हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को सहर्ष स्वीकार करना चाहेंगे.

शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने यहां मेगा नीलामी में  2024 के अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 269 रन; वेस्टइंडीज से 181 रन पीछे; देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

केकेआर द्वारा बड़ी रकम पर खरीदे जाने के बाद वेंकटेश ने कहा, ‘‘मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे तब मैं टीम का उपकप्तान था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है. टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं. अगर जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य एक साथ मिलकर चैंपियनशिप का बचाव करना और अपना विजयी अभियान जारी रखना होगा. मुझे अपनी टीम में चुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’’ वेंकटेश ने भारत के लिए  नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो वनडे मैच खेले है। वह ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़ रुपये)  बाद आईपीएल मेगा नीलामी में तीसरी सबसे महंगी खरीद बन गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)