'वंदे भारत मिशन' के तहत अमेरिका से 168 भारतीय पहुंचे हैदराबाद
वंदे भारत मिशन (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद, 17 मई: कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ‘वंदे भारत मिशन’ (Vande Bharat Mission) के तहत एयर इंडिया के विमान से अमेरिका के शिकागो से 160 से अधिक भारतीय नागरिक रविवार को यहां पहुंचे. हवाई अड्डे (International airport) के सूत्रों ने बताया कि एआई 126 विमान दिल्ली होता हुआ सुबह 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.

उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने वाले यात्रियों को पूरी तरह सेनेटाइज किए गए मार्ग से हवाई अड्डे तक लाया गया. शहर में आने वाली यह ऐसी नौवीं उड़ान है. सूत्रों ने बताया कि एयरो ब्रिज से ले कर टर्मिनल तक यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: राज्यों के साथ केद्र नहीं करता है भेदभाव, वंदे भारत मिशन सभी फंसे हुए भारतीयों के लिए: प्रवक्ता

उन्होंने बताया कि आने वाले यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को 20-25 के समूह में विमान से निकाला जाता है और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार हवाई अड्डे के स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में उनकी जांच की जाती है. सूत्रों ने बताया कि यहां से एक उड़ान दिल्ली के लिए भी गई है जिसमें विदेश के लिए 68 यात्री सवार हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)