मुंबई, नौ सितंबर: महाराष्ट्र सरकार और मुंबई नगर निकाय द्वारा संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 10 सितंबर को बंद रहेंगे. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
बीएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन केंद्रों पर टीकाकरण 11 सितंबर से बहाल होगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार और बीएमसी द्वारा संचालित केंद्रों पर 10 सितंबर, शुक्रवार को टीकाकरण निलंबित रहेगा.
निकाय ने कहा कि टीके की खुराक में कमी नहीं है और सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध है. विज्ञप्ति में कहा गया कि बीएमसी, महिला लाभार्थियों को टीके की खुराक देने के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बना रही है.