नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने 4,321 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, आईपीओ 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।
यह आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों के 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार इसका कुल निर्गम आकार 4,321.44 करोड़ रुपये बैठता है।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।