देश की खबरें | उत्तराखंड: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय ने चिकित्सा भौतिकी में पाठ्यक्रम शुरू किया

ऋषिकेश (उत्तराखंड), दो दिसंबर जॉली ग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में सोमवार को चिकित्सा भौतिकी में विशिष्ट पाठ्यक्रम शुरू किया गया।

चिकित्सा भौतिकी में स्नातकोत्तर (एमएससी) पाठ्यक्रम के नये विभाग का उद्घाटन स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ विजय धस्माना ने किया।

धस्माना ने इस अवसर पर कहा कि देश में केवल कुछ गिने-चुने संस्थानों में ही एमएससी चिकित्सा भौतिकी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम उत्तर भारत में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय सहित केवल दो संस्थानों में संचालित हो रहा है।

धस्माना ने कहा कि चिकित्सा भौतिकी (मेडिकल फिजिक्स) की शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं को अब उत्तराखंड से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश में बढ़ते कैंसर मरीजों के लिए कैंसर अस्पताल, रेडियोथिरेपी केंद्र खुल रहे हैं और उनमें उच्च गुणवत्ता की मशीनों के संचालन के लिए दक्ष युवाओं की आवश्यकता होती है।

धस्माना ने कहा कि इस पाठ्यक्रम को करने के बाद छात्र-छात्राएं देश-विदेश में कहीं भी अच्छे वेतन पर नौकरी पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में मौजूद उन्नत तकनीक पर आधारित आधुनिक प्रयोगशाला छात्र-छात्राओं में कौशल विकसित करने में मदद करेंगी।

विशिष्ट श्रेणी के इस पाठ्यक्रम में राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के छात्रों ने प्रवेश लिया है।

सं दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)