देश की खबरें | उत्तराखंड : बदरीनाथ जा रही मिनी बस अलकनंदा नदी में गिरी, तीन लोगों की मौत, नौ लापता

रुद्रप्रयाग, 26 जून उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ जा रही एक मिनी बस बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच अनियंत्रित होकर उफनाई अलकनंदा नदी में समा गयी जिसके कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य लोग लापता हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। हादसे के समय 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं और चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद हो गए हैं और हादसे में आठ लोग घायल हैं।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से अभियान चलाया जा रहा है।

बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान मिनी बस में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है। चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेली एंबुलेंस से एम्स-ऋषिकेश के लिए भेज दिया गया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-ऋषिकेश भेजे गए हरिद्वार के कनखल निवासी बस चालक सुमित ने दावा किया कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ चली गयी।

सुमित ने कहा, ''मैं मुश्किल से 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बस चला रहा था। हम आराम से भजन सुनते हुए जा रहे थे जब ट्रक ने बस को जोर की टक्कर मारी और वह खाई में गिर गयी।''

रेड क्रॉस सोसायटी बचाव दल के एक सदस्य सत्येंद्र सिंह भंडारी ने 'पीटीआई-' को बताया कि बस एक तेज आवाज के साथ सैकड़ों फुट नीचे नदी में गिरी और उसमें समा गयी। दुर्घटनास्थल के नजदीक रहने वाले भंडारी ने बताया कि जिसने भी यह आवाज सुनी, वह मौके की ओर दौड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)