देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत दो अन्य घायल

सुलतानपुर, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक अज्ञात वाहन ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और उसके पिता व भाई घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर-शाहगंज मार्ग अंतर्गत गौराबीबीपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले निकाऊ (65) अपने दो पुत्रों गंगाराम (32) और छविराज (26) के साथ ई-रिक्शा से सूरापुर से घर लौट रहे थे कि तभी गौराबीबीपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता व दोनों पुत्र ई-रिक्शा से सड़क पर दूर जा गिरे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में गंगाराम के सिर में गंभीर चोट आई और उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने घायलों को कादीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंगा राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं निकाऊ और छविराज का इलाज किया जा रहा है।

कादीपुर कोतवाल एके सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)