बस्ती (उप्र), 20 जून : ज़िले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के पोखर में नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़कियों के शवों को बाहर निकलवाया. गर्मी के कारण तीनों नहाने गई थीं और गहरे पानी में जाने से डूब गईं. घटना बुधवार दोपहर की है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सतेंद्र भूषण तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव के निवासी महेंद्र कुमार की 13 साल की बेटी ख़ुशी और 12 साल की बेटी चंदा तथा गांव के ही धीरेंद्र की 13 साल की बेटी तारा बुधवार को दोपहर में गांव के ही बगीचे में आम चुन रही थीं. यह भी पढ़ें : Hyderabad-Kuala Lumpur Flight: हैदराबाद से 138 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर जा रहा था विमान, इंजन में तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटना पड़ा- VIDEO
उन्होंने बताया कि इसी बीच तीनों लड़कियां गर्मी की वजह से बाग के ही पास स्थित पोखर में नहाने लगीं. इसी दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. वहां मौजूद बच्चों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया. सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने पोखर में तीनों की तलाश शुरू की. लेकिन जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.