Hyderabad-Kuala Lumpur Flight: यहां से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रहे एक विमान ने बुधवार देर रात, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद इंजन में किसी तकनीकी खराबी का पता चलने के कारण पायलट विमान को यहां वापस ले आया.
हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान एमएच 199 ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात बारह बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरी, लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ देर बाद उसे वापस लौटना पड़ा. यह भी पढ़े: Spice Jet flight Passenger Suffer: स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक घंटे तक बंद रहा एसी, भीषण गर्मी से यात्री हुए बेहाल
देखें वीडियो:
Telangana: Flight to Kuala Lumpur halted in Shamshabad due to technical glitch. Passengers in commotion as the Hyderabad-Kuala Lumpur flight returned to Shamshabad after nearly two hours in the air pic.twitter.com/P9OEA44uoo
— IANS (@ians_india) June 20, 2024
सूत्रों ने बताया कि विमान में 138 यात्री सवार थे. विमान को बुधवार देर रात 12 बज कर 15 मिनट पर रवाना होना था. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.