UP Shocker: किशोरी का छेड़छाड़ कर तैयार अश्लील वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी का छेड़छाड़ कर तैयार अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
गोरखपुर (उप्र), 19 जून : गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी का छेड़छाड़ कर तैयार अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह जानकारी मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसी गांव के कुछ युवकों ने लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें लीं, उन्हें एडिट किया और एक अश्लील वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने फिर व्यापक रूप से साझा किया.
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के परिवार ने जब आरोपियों से उनके घर जाकर पूछताछ की, तो कथित तौर पर उन्हें धमकियां दी गईं. लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसका दुरुपयोग आरोपियों ने किया. यह भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री करेंगे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन
आरोपियों ने कथित तौर पर स्क्रीनशॉट लिया, अश्लील गाने जोड़े और संपादित फोटो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा किया. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार साहनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.