बहराइच, 11 जनवरी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा में एकीकृत जांच चौकी भवन में दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने समन्वय बैठक की।
बैठक में बहराइच के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने अपने विचार रखे।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ (13 जनवरी से 26 फरवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले सीमा सुरक्षा को बढ़ाना है।
बयान के मुताबिक, इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए द्विपक्षीय समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
बैठक के दौरान, दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए सूचना साझा करने और नियमित संयुक्त अभियान चलाने के लिए प्रभावी कार्रवाई पर वार्ता की।
बयान के मुताबिक, सीमा सुरक्षा के दृष्टिगत चल रहे मरम्मत व रखरखाव को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।
बयान में बताया गया कि महाकुंभ के दृष्टिगत, सीमा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जाने पर जोर दिया गया।
बयान के मुताबिक, इस दौरान दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाएंगी और संयुक्त गश्त करेंगी।
इसके अतिरिक्त, सीमा क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार जांच अभियान चलाए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)