कोच्चि, 11 जनवरी हाल ही में एक व्यवसायी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली मलयालम फिल्म अभिनेत्री ने शनिवार को कहा कि कार्यकर्ता राहुल ईश्वर द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई कथित अपमानजनक और धमकी भरी टिप्पणी को लेकर वह कानूनी कार्रवाई करेंगी।
अभिनेत्री ने कहा कि वह और उनका परिवार भारी मानसिक दबाव में हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों में से एक ईश्वर भी हैं।
उन्होंने उन पर साइबर क्षेत्र में एक ‘संगठित अपराध अभियान’ चलाने का आरोप लगाया, ताकि चेम्मनूर के खिलाफ पुलिस में की गई उनकी शिकायत की गंभीरता को कम किया जा सके।
अभिनेत्री ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि ईश्वर द्वारा उनके खिलाफ बार-बार किए गए कृत्य के कारण ही उन्हें साइबर-धमकी के साथ अपमानजनक और धमकी भरी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है।
ईश्वर ने हाल ही में सार्वजनिक स्थानों पर अभिनेत्री के पहनावे के तरीके को लेकर टिप्पणी की थी।
ईश्वर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेत्री ने कहा, ‘‘किसी महिला के पहनावे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना या उसका अपमान करना उत्पीड़न या एक तरह का साइबर अपराध है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)