लखनऊ, 21 नवम्बर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को अपना 83वां जन्मदिन राजभवन में बच्चों के साथ मनाया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी।
पटेल ने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है।
एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने बच्चों की शिक्षा, रुचियों और सपनों के बारे में जाना और बच्चों ने भी उन्हें अपने हाथों से बनाये हुए चित्र, पत्र और कार्ड उपहार स्वरूप भेंट किए।
राज्यपाल ने बच्चों के हुनर की सराहना की।
उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खुशी का माध्यम बनते हैं बल्कि बच्चों के साथ जुड़ाव बढ़ाने का भी एक सुंदर अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रीगण विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने राज्यपाल पटेल को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने सभी से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पटेल का जन्म 21 नवंबर 1941 को हुआ था और उन्होंने 22 मई से सात अगस्त 2016 तक गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रही थीं।
इससे पहले पटेल 15 अगस्त 2018 से 28 जुलाई 2019 तक छत्तीसगढ़ और 23 जनवरी 2018 से 28 जुलाई 2019 तक मध्यप्रदेश की राज्यपाल रही थीं।
जफर जितेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)