देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: महाकुम्भ में संविधान गैलरी का उद्घाटन

महाकुम्भ नगर, 16 जनवरी उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बृहस्पतिवार को यहां ‘संविधान गैलरी’ का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में मंत्री और मुख्य अतिथि खन्ना के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों ने भारतीय संविधान पर प्रदर्शनी का दौरा किया गया।

भारतीय सेना के बैंड ने उद्घाटन समारोह की भव्यता को बढ़ाते हुए वंदे मातरम सहित देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि संविधान पूरे देश को नियंत्रित करता है और कोई भी समाज कानूनों के ढांचे के बिना पनप नहीं सकता।

उन्होंने ‘संविधान गैलरी’ की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसी पहल है, जो युवा पीढ़ी को संविधान के महत्व के बारे में बताएगी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

खन्ना ने महाकुम्भ में गैलरी के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य संविधान के निर्माण, कार्यान्वयन और विभिन्न लेखों के बारे में मेला आने वालों को शिक्षित करना है।

खन्ना ने कहा, “गैलरी में ऑडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।”

उन्होंने संविधान की संशोधन प्रक्रिया के माध्यम से इसकी अनुकूलनशीलता को रेखांकित किया, जो इसे सामाजिक आवश्यकताओं के साथ विकसित करने में सक्षम बनाती है।

खन्ना ने कहा कि वर्तमान सरकार सार्वजनिक भावना के अनुरूप संविधान में संशोधन करती है, जबकि पिछली सरकारों ने व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ के लिए लगातार 55 वर्षों तक संशोधन प्रक्रिया का दुरुपयोग किया, जिससे संविधान के मूल चरित्र में बदलाव आया।

‘संविधान गैलरी’ में लगायी गयी प्रदर्शनी ऐतिहासिक उपल्बधियों, दस्तावेजों और भारतीय संविधान को तैयार करने में उल्लेखनीय हस्तियों के योगदान का एक समृद्ध प्रदर्शन प्रदान करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)