वाराणसी, 18 जून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गोद लिए जयकरण शर्मा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में ही खाली पड़े स्थान पर लगभग 53.46 लाख रुपये की लागत से 30 बिस्तरों वाले अस्पताल के भवन निर्माण की रूप रेखा का अवलोकन किया एवं स्थल का मुवायना किया.
उन्होंने बताया कि इसमे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के लिए 15 बिस्तर एवं तीन बिस्तर का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट प्लेटफार्म को देखा और शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का निर्देश दिया.