अमेरिका ने चीनी विमानन कंपनियों को सीमित उड़ानों की दी अनुमति
अमेरिका का तिरंगा (Photo Credits: Pixabay)

अमेरिका: गुरूवार को चीन ने देश में लगे प्रतिबंधों को कम करने और विदेशी विमानन कंपनियों द्वारा अधिक उड़ानों की अनुमति देने पर हामी भरी थी. चीन में लगे प्रतिबंधों के कारण अमेरिकी कंपनियों यूनाइटेड (American Companies United) और डेल्टा को दोनों देशों के बीच परिचालन से रोक दिया गया था.

परिवहन विभाग ने कहा कि अमेरिका चीनी विमानन कंपनियों को अमेरिका और चीन के बीच प्रति सप्ताह कुल चार(दो राउंड) उड़ाने संचालित करने देगा.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने COVID-19 को लेकर कहा- वैक्सीन को लेकर जल्द दे सकतें हैं Good News

बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 922 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,09,042 पहुंच चूका है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी.