ईरान के खिलाफ हथियार प्रतिबंध अक्टूबर में समाप्त होने वाले हैं।
उन्होंने बुधवार को वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हथियारों पर प्रतिबंध की अवधि नहीं बढाने से ईरान उन्नत हथियार प्रणाली खरीद सकेगा और पूरी दुनिया में आतंकवादियों और बदमाश शासकों के लिए हथियारों का डीलर बन जाएगा। यह अस्वीकार्य है।
यह भी पढ़े | UAE और किर्गिस्तान में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिक लौटे स्वदेश.
वह एक अमेरिकी प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद के सदस्यों की बुधवार को हुयी बंद बैठक से पहले बोल रहे थे।
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव उस समय से बढ़ गये हैं जब ट्रंप प्रशासन ने 2018 में परमाणु समझौते से हटने का फैसला किया। 2015 का वह समझौता ईरान और छह प्रमुख शक्तियों के बीच हुआ था।
यह भी पढ़े | इस्लामाबाद: राजनयिकों की संख्या कम करने के भारत के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)