अमेरिकी राष्ट्रपति हमले की जवाबी कार्रवाई के विकल्पों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. अमेरिका के तेहरान को जिम्मेदार ठहराये जाने के बाद ईरान ने बुधवार को इस्लामिक गणराज्य पर किसी भी अमेरिकी हमले का ‘‘निर्णायक जवाब’’ देने की धमकी दी. एक बड़े आकार के ड्रोन से जॉर्डन स्थित ‘टावर 22’ के नाम से पहचाने जाने वाले ‘लॉजिस्टिक सपोर्ट’ सैन्य अड्डे पर हमला किया गया, जिसमें 40 से अधिक सैनिक घायल हो गए थे.
अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह रविवार के ड्रोन हमले के मद्देनजर पश्चिम एशिया में जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका का मानना है कि हमले की योजना इराक में ‘इस्लामिक रेसिस्टेंस’ द्वारा बनाई गई थी और उसने ही संसाधन उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि बाइडन का मानना है कि उचित तरीके से जवाब देना महत्वपूर्ण है. किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर हरसंभव विकल्प पर विचार कर रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)