वाशिंगटन, पांच दिसंबर भारत और अमेरिका के शीर्ष मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की सह-अध्यक्षता में आयोजित बैठक में द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर उनके द्वारा की गई सिफारिशों पर प्रगति की जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
सोमवार को जारी बयान के अनुसार, रायमोंडो और गोयल ने 30 नवंबर को भारत-अमेरिका सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) मंच की ऑनलाइन बैठक बुलाई थी। इससे पहले नई दिल्ली में मार्च 2023 में इसकी बैठक हुई थी।
बयान के अनुसार, बैठक में अमेरिकी और भारतीय सीईओ ने दोनों सरकारों को अमेरिका-भारत वाणिज्यिक संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में उनकी सिफारिशों पर हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन, कार्यबल बढ़ाने, विनियामक व मानकों के सामंजस्य और आर्थिक सहयोग सहित सभी क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
रायमोंडो और गोयल ने उन सरकारी पहलों को रेखांकित किया जो सीईओ की सिफारिशों से प्रेरित होकर तैयार की गईं, साथ ही मंच के सदस्यों को 2024 की शुरुआत में अगली बैठक से पहले ठोस नीति निर्माण के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
बैठक की शुरुआत में रायमोंडो ने मंच के अमेरिकी अनुभाग में सात नए सीईओ की नियुक्ति की घोषणा की जो जुलाई 2022 में घोषित मौजूदा सीईओ सदस्यों के साथ काम करेंगे।
नए सदस्यों में हेनरी फोर्ड हेल्थ के अध्यक्ष एवं सीईओ रॉबर्ट रिनी, हनीवेल इंटरनेशनल के सीईओ विमल कपूर, इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (आईबीएम) कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं सीईओ अरविंद कृष्णा, किंड्रिल होल्डिंग्स के चेयरमैन एवं सीईओ मार्टिन श्रोएटर, फाइजर के चेयरमैन एवं सीईओ अल्बर्ट बौर्ला, क्वालकॉम इनकॉर्पोरेटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ क्रिस्टियानो अमोन और वियासैट के अध्यक्ष कुमार गुरु गौरप्पन शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)