संभल, 17 मार्च उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सोमवार को दूसरे दिन भी रंगाई-पुताई का काम जारी रहा। मस्जिद के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रंगाई-पुताई और लाइटिंग (पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था) का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में किया जा रहा है।
शाही जामा मस्जिद के सदर (अध्यक्ष) जफर अली ने संवाददाताओं से कहा, "आज 13-14 लोग काम कर रहे हैं। एएसआई के अधिकारी जामा मस्जिद में बैठे हैं और उनके निर्देशन और देखरेख में काम चल रहा है।"
उन्होंने यह भी बताया कि मस्जिद परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है, और यह काम भी एएसआई द्वारा किया जा रहा है।
अली ने बताया कि मंगलवार से मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। मस्जिद समिति के एक वकील ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की सफेदी का काम रविवार सुबह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप शुरू हुआ।
मुगलकालीन जामा मस्जिद एक बड़े विवाद का केंद्र रही है, जब एक याचिका में दावा किया गया कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर था। पिछले साल 24 नवंबर को अदालत द्वारा मस्जिद के सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए थे।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 मार्च को एएसआई को निर्देश दिया था कि वह एक सप्ताह के भीतर मस्जिद की बाहरी दीवार पर सफेदी का काम शुरू करे और उसे पूरा करे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY