बलरामपुर (उप्र), 3 मई : बलरामपुर जिले के बेलीखुर्द गांव में आग लगने से नौ माह की एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गई . आग से फूस के 26 मकान राख हो गए और 77 बकरियों की भी जल कर मौत हो गई . जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को तुलसीपुर के बेलीखुर्द गांव में आग लग गई . देखते ही देखते आग ने फूस के 26 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया .
उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में नौ माह की बच्ची रीमा की झुलस कर मौत हो गई सिंह के अनुसार, आग से 77 बकरियों और एक सुअर की जलकर मौत हो गई . सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . यह भी पढ़ें : PM Modi Ayodhya Visit: 5 मई को अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो
जिलाधिकारी ने बताया की मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है . उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी को मौके पर भेजकर राजस्व टीम से, अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है . जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी .