Govt Calendar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2025 के लिए सरकारी कैलेंडर का अनावरण किया

नयी दिल्ली, 8 जनवरी : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को 2025 के लिए सरकारी कैलेंडर का अनावरण किया, जिसमें 'जनभागीदारी से जनकल्याण' की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला गया. वैष्णव ने कहा कि कैलेंडर में पिछले दशक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में शासन के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाया गया है.

कैलेंडर के अनावरण के अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक धीरेंद्र ओझा और केंद्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक योगेश बावेजा मौजूद थे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत सरकार के कैलेंडर में पिछले कई वर्षों से प्रमुख कार्यक्रमों, पहल और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है. यह भी पढ़ें : ISRO New Chief V. Narayanan: वी. नारायणन बनें ISRO के नए चीफ, 14 जनवरी से संभालेंगे कार्यभार

कैलेंडर 13 भारतीय ओं में प्रकाशित हुआ है. यह कैलेंडर हर ई और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के नागरिकों से जुड़ने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है.