विदेश की खबरें | ब्रिटेन का नियामक फाईजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीका के परीक्षण का कर रहा आकलन

लंदन, 23 नवंबर ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कहा कि औषधि और चिकित्सा उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) दवा कंपनी फाईजर-बायोएनटेक के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है कि क्या उसका कोविड-19 का टीका गुणवत्ता, सुरक्षा और असर को लेकर मानकों पर खरा उतरता है।

अमेरिकी कंपनी फाईजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा तैयार किए जा रहे टीका के बारे में दावा किया गया था कि 65 साल से अधिक उम्र के लोगों की रक्षा करने में यह 94 प्रतिशत तक असरदार रहा है। कंपनी ने कहा था कि परीक्षण से संकेत मिला है कि यह टीका सभी उम्र, नस्ल के लोगों पर समान रूप से कारगर सिद्ध रहा।

यह भी पढ़े | Good News: एस्‍ट्राजेनेका के तीसरे फेज़ के ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट जारी, वैक्सीन लेने वाला एक भी व्‍यक्ति नहीं हुआ अस्‍पताल में एडमिट.

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने बताया, ‘‘आज हमें एक बार फिर से उम्मीद बंधी है कि हम अपने समय में सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज के कगार पर खड़े हैं। हम कोविड-19 टीका की तलाश की दिशा में अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं।’’

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ‘‘कामयाबी की राह में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। हम एमएचआरए के वैज्ञानिकों की टीम को टीका की गुणवत्ता, सुरक्षा और असर को लेकर मानकों पर आकलन करने की अनुमति देंगे । ’’

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का लंदन में निधन, पिछले एक महीने से थी बीमार.

उन्होंने कहा, ‘‘मंजूरी मिल जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इस टीका की आपूर्ति करने के लिए तैयार है। एनएचएस के पास टीकाकरण का व्यापक अनुभव है।’’

ब्रिटेन की सरकार ने जोर दिया है कि गुणवत्ता, सुरक्षा और असर को लेकर कड़े मानकों पर खरा उतरने के बाद ही टीका को अनुमति दी जाएगी और फिर इसका निर्माण हो सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)