तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर विपक्षी दल कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पांच दिसंबर को डिजिटल माध्यम से एक रैली आयोजित करेगा जिसमें लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है।
यूडीएफ संयोजक एम एम हसन ने यहां सोमवार को कहा कि सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस रैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाले निकाय चुनाव से पहले यूडीएफ की राज्य समिति द्वारा आयोजित इस रैली का उद्देश्य समाज की जड़ों से जुड़े लोगों तक पहुंचना है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला, एक घंटे की डिजिटल रैली का उद्घाटन करेंगे जो दिन दिन में 12 बारह बजे शुरू होगी।
यह भी पढ़े | राजस्थान की BJP विधायक किरण माहेश्वरी का निधन, पार्टी के नेताओं ने जताया शोक.
उन्होंने कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एम रामचंद्रन, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और यूडीएफ के नेता पी के कुनहलीकुट्टी, पी जे जोसेफ, एन के प्रेमचंद्रन, अनूप जैकब और सी पी जॉन रैली में भाग लेंगे।
विपक्षी मोर्चा, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग करते हुए दो दिसंबर को विरोध प्रदर्शन भी आयोजित करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)