Karnataka Panchayat Polls 2020: कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव दो चरणों में 22 और 27 दिसंबर को होंगे, EC की तरफ से घोषणा
568 बूथों पर पंचायत चुनावों के लिए पुनर्मतदान (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरू, 30 नवंबर: कर्नाटक (Karnataka) प्रदेश चुनाव आयोग ने सोमवार को ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी. राज्य में ये चुनाव 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को होंगे और मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी. कर्नाटक उच्च न्यायालय से दो हफ्ता पहले हरी झंडी मिलने के बाद, केएसईसी (KSEC) ने इन तिथियों की घोषणा की.

हाईकोर्ट ने अपने नवीनतम फैसले में केएसईसी के लिए 12 नवंबर की समयसीमा तय की थी. साथ ही कहा था कि केएसईसी को फैसले के तीन सप्ताह के अंदर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा करनी होगी. यह भी पढ़े:   बिहार: RLSP से पूर्व मंत्री नागमणि ने दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर लगाया था चुनाव टिकट बेचने का आरोप.

केएसईसी ने जून में कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत के चुनाव टाल दिए थे और इसके परिणामस्वरूप 6004 ग्राम पंचायतों में से 5800 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था.