जयपुर, 30 नवंबर: राजस्थान (Rajasthan) के रासमंद से भाजपा (BJP) की विधायक किरण माहेश्वरी (Kiran Maheshwari) का हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता (Medanta) अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर पार्टी नेता सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. किरण (Kiran) 59 वर्ष की थीं. राजस्थान की भाजपा नेता व तीन बार विधायक रह चुकीं किरण का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था और एक पखवाड़े से उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. रविवार देर रात उनका निधन हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), भाजपा (BJP) नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), जोधपुर (Jodhpur) के सांसद गजेंद्र सिंह चौहान (Gajendra Singh Chauhan), और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया. यह भी पढ़े: FIR Against BJP MLA: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में BJP MLA प्रशांत बंब सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, मिल के फंड में घोटाले का आरोप
मोदी ने लिखा, "किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से दुख हुआ. राजस्थान (Rajasthan) सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और हाशिए पर रहे लोगों सहित गरीबों के लिए कई कार्य किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति."
गहलोत ने लिखा, "भाजपा नेता और राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी (Maheshwari) जी के असामयिक निधन के बारे में पता चला. इस अत्यंत कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले." यह भी पढ़े: BJP MLA Seeks Protection for Rohan Rai: नितेश राणे ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, दिशा सालियान के पार्टनर रोहन राय के लिए की सुरक्षा की मांग.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा, "मैं किरण के साथ करीबी रूप से जुड़ी हुई थी. उन्होंने भाजपा को मजबूत किया और जीवनभर सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता की भूमिका निभाई. उनकी मृत्यु के कारण संगठन में आई शून्यता को भरना आसान नहीं होगा. आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगी."
शेखावत (Shekhawat) ने कहा, "राजस्थान सरकार में एक पूर्व मंत्री, वरिष्ठ सांसद, विधायक और पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता, मेरी बड़ी बहन किरण माहेश्वरी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनका जाना न सिर्फ संगठन के लिए बड़ी क्षति है, बल्कि मेरे लिए भी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे." बेनीवाल (Beniwal) ने भी ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की.