Amit Shah on Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को ‘पाखंड’ कहने वालों के साथ गठबंधन किया है; अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि वह उन लोगों के साथ मिल गए हैं जो हिंदुत्व को ‘पाखंड’ कहते हैं.
कराड (महाराष्ट्र), 8 नवंबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि वह उन लोगों के साथ मिल गए हैं जो हिंदुत्व को ‘पाखंड’ कहते हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ महायुति के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि ठाकरे ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों से संबंधित कांग्रेस और तत्कालीन अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हाथ मिला लिया.
ठाकरे की पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन था लेकिन 2019 में वह अलग हो गए थे. शाह ने कहा, ‘‘आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुत्व को ‘पाखंड’ कहते हैं, उन लोगों के साथ जिन्होंने अफजल खान (बीजापुर आदिल शाही साम्राज्य में एक सेनापति) और (मुगल सम्राट) औरंगजेब की कब्रों की रक्षा की. आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं, आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने (26/11 हमलों में शामिल आतंकवादी) अजमल कसाब को बिरयानी खिलाई और आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं.’’ यह भी पढ़ें : PM मोदी ने महाराष्ट्र में पद्मभूषण से सम्मानित जैन संत रत्नसुंदरसुरी महाराज से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘आपको शर्म आनी चाहिए.’’ भाजपा नेता ने पवार (83) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस उम्र में राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष झूठ बोलते हैं कि कारोबार महाराष्ट्र से बाहर जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पवार साहब से एमवीए सरकार के दौरान किए गए एक भी (विकास) कार्य के बारे में पूछना चाहता हूं.’’ शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक हैं.