सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर सेंसरशिप खत्म करेगा संयुक्त अरब अमीरात
सिनेमा हॉल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

अमीरात मीडिया नियामक प्राधिकरण पारंपरिक इस्लामिक मूल्यों का कथित उल्लंघन करने वाले संवेदनशील दृश्यों को हटाने के बजाए दर्शकों के लिए 21 वर्ष की आयु से अधिक की नयी श्रेणी लेकर आएगा. प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘फिल्मों को उनके अंतरराष्ट्रीय संस्करण के अनुसार सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.’’

संयुक्त अरब अमीरात में सेंसर बोर्ड फिल्मों से उन दृश्यों को हटा देता है जो नग्नता, समलैंगिकता, यौन सामग्री और अनुचित माने जाने वाली सामग्री को दिखाते हैं. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 2014 से पहले नहीं सुनाई देता था ‘लिंचिंग’ शब्द

सरकार ने अपनी इस्लामिक विधि संहिता में सुधार किया और अगले साल से वह पश्चिमी कारोबारों एवं बाजारों के अनुरूप अपने सप्ताहांत को बदलकर शनिवार-रविवार करेगा.