वाराणसी (उप्र), 6 मई : वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित हनुमान घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि वाराणसी के हनुमान घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने आये दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आये थे. उन्होंने कहा कि स्नान के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : SC on Godhra Train Burning Case: गोधरा ट्रेन कांड के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, तीन जजों की बेंच से सुनवाई वाली मांग खारिज
कुशवाहा ने बताया कि मृतकों की पहचान आदित्य राय (18) और विराट सिंह (19) के रूप में हुई है. गोताखोरों की मदद से दोनों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं.













QuickLY