गोपेश्वर, 2 जनवरी : उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के बर्फ से ढ़के क्षेत्र में शनिवार को दो पर्यटक मृत पाये गये हैं . पुलिस ने बताया कि उद्यान के एक दल को गश्त के दौरान ये शव मिले .
जोशीमठ के एसएचओ राजेंद्र सिंह खोलिया ने कहा कि जहां ये शव नजर आये वहां बहुत बर्फ है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर शव मिले हैं वह उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्कीइंग गंतव्य औली के करीब है. यह भी पढ़ें : Greater Noida: आधी रात को खाना परोसने से मना करने पर दो लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक को गोलियों से भुना, हुई मौत
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में लोग नये साल के मौके पर आ रहे हैं , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जिसमें औली भी शामिल है . खोलिया ने कहा कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.