Uttar Pradesh: होली खेलने को लेकर हुए संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत, कई घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

अमेठी (उप्र), 18 मार्च : अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र अंतर्गत रेवड़ापुर गांव में शुक्रवार को होली खेलने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

थाना प्रभारी जामो, धीरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक रेवड़ापुर गांव में होली खेलने को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में गांव बाबूपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह (32) और रेवड़ापुर निवासी शिवराम ऊर्फ क्लडडू पासी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वहीं इस घटना में छह के करीब व्यक्ति जख्मी हो गए हैं. यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में, पारा 43.4 डिग्री तक चढ़ा

उन्होंने बताया कि अखंड प्रताप सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सूचना पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.