Delhi: दिल्ली में सोने की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत
(Photo : X)

नयी दिल्ली, 13 फरवरी : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सोने और अन्य कीमती धातुओं की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इंद्रलोक के निवासी शाहिद (47) और नांगलोई के रहने वाले रवि (27) के रूप में हुई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार दोपहर लॉरेंस रोड पर हुई जहां अपने परिवारों के साथ रहने वाले शाहिद और रवि सोना व अन्य धातुओं की तलाश में एक सीवर लाइन के अंदर गए थे. अधिकारी ने कहा कि वे दोनों सीवर लाइन में धातुओं की खोज करते थे. उन्होंने कहा कि वे कचरे से धातु निकालकर उन्हें बाजार में बेचते थे. यह भी पढ़ें :Bihar Assembly Speaker Election: बिहार विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे BJP विधायक नंद किशोर यादव! आज NDA से दाखिल करेंगे नामांकन

पुलिस ने यह भी कहा कि आसपास सोना और अन्य आभूषण की कई निर्माण इकाइयां स्थित हैं. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया संदेह है कि उनकी मौत जहरीली गैस के कारण हुई. उन्होंने बताया कि शव परीक्षण के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है