ठाणे, 2 जनवरी : नवी मुंबई में दो अज्ञात लोगों ने एक पुलिसकर्मी की रबाले और घनसोली के बीच ट्रेन के आगे कथित तौर पर धक्का देकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
वाशी रेलवे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान घनसोली निवासी 42 वर्षीय विजय रमेश चव्हाण के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : पत्नी का शरीर उसकी अपनी संपत्ति है, उसकी सहमति सर्वोपरि; इलाहाबाद हाई कोर्ट की पतियों को नसीहत
अधिकारी ने बताया, "यह घटना बुधवार को हुई. सफेद शर्ट पहने लोगों ने चव्हाण पर किसी अज्ञात वस्तु से हमला किया और उसे ट्रेन के सामने धकेल दिया. हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.