जयपुर,25 अगस्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर और जालौर में अलग अलग कार्यवाही में मंगलवार को दो पटवारियों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।
जयपुर ब्यूरो के विशेष अनुसंधान शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि सांगानेर तहसील के गोनेर के आरोपी पटवारी को परिवादी की जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढी की एवज में बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी रवि मीणा ने परिवादी मानसिंह मीणा से उसकी जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढी की कार्यवाही की एवज में स्वयं एवं तहसीलदार के नाम पर पूर्व में एक लाख रूपये ले लिये थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी रवि मीणा को मंगलवार को परिवादी से स्वंय के घर में बीस हजार रूपये लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश बिल्डिंग हादसा, अब तक 8 लोगों को बचाया गया: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
वहीं जालौर जिले के आहौर में कार्यरत एक महिला पटवारी अनिता जाट को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
जालौर ब्यूरो के उपाधीक्षक अन्नाराज सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पटवारी अनिता जाट ने परिवादी से नामपरिवर्तन (म्यूटेशन) के एवज में 8,500 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने 3,500 रूपये पूर्व में अग्रिम रिश्वत के रूप में ले लिये थे। आरोपी को मंगलवार को रिश्वत की शेष राशि 5000 रूपये की राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)