गुड़गांव में पुलिस के साथ मार-पीट के मामले में नाइजीरिया के दो व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गुड़गांव, 17 दिसंबर : गुड़गांव में नाइजीरिया के दो नागरिकों को पासपोर्ट और वीजा दिखाने के लिए कहने पर पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई करने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

आरोपियों को बृहस्पतिवार को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार एक गश्त टीम ने बुधवार को उस समय इन दोनों को रोका जब ये संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे. यह भी पढ़ें : माइक्रोसॉफ्ट सेवा उपयोगकर्ताओं से धोखाधड़ी, तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया

इन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मार-पीट की और अभद्र व्यवहार किया. डीएलएफ फेज-3 के मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी नशे में थे और सड़क पर हंगामा कर रहे थे.