देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, मृतक संख्या 38 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लेह, 12 सितंबर लद्दाख के लेह में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Mallikarjun Khadge on Randeep Singh Surjewala: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी बनाए जाने पर सोनिया गांधी के फैसले का किया स्वागत.

उन्होंने बताया कि 98 वर्षीय और 82 वर्षीय इन दो बुजुर्गों में कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वे पहले से ही कुछ अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

अब तक करगिल में कुल 23 और लेह में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | GATE 2021 Registration Process: आईआईटी बॉम्बे ने GATE 2021 के लिए जारी किया शेड्यूल.

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कोविड-19 के कुल 3,228 मामलों में से 2,378 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 803 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 452 लेह में और 351 करगिल में उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)