नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए गुलाम नबी आजाद समेत 4 वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त किया. इसके साथ ही राहुक गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी रणदीप सुरजेवाला (Randeep) Surjewala को एक बड़ी जिम्मदारी देते हुए पार्टी में महासचिव पद पर नियुक्त करते हुए कर्नाटक का प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई हैं. सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (MallikaArjun kharge) ने रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के फैसले का स्वागत किया है.
मीडिया के बातचीत में खड़गे ने पार्टी में किए गए बदलाव का स्वागत करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला अच्छा इन्सान बताया. उन्होंने कहा यह कर्नाटक के लिए एक अच्छा विकल्प है. मै सुरजेवाल के साथ ही सोनिया गांधी का इसके लिए स्वागत करता हूं कि उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस के लिए एक अच्छा सचिव दिया है. यह भी पढ़े: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद को महासचिव के पद से हटाया, जितिन प्रसाद बने बंगाल के प्रभारी
I welcome the changes. Randeep Singh Surjewala is a very good man. It is a good choice for Karnataka. I welcome him & I feel that Madam Gandhi has given a good secretary for the Congress in Karnataka: Mallikarjun Khadge, Congress https://t.co/8sNUxZuqwH pic.twitter.com/uGW54SV92q
— ANI (@ANI) September 12, 2020
बता दें कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है. प्रियंका, सुरजेवाला, अनवर, जितेंद्र सिंह, रावत, ओमन चांडी, मुकुल वासनिक, अजय माकन और वेणुगोपाल के तौर पर पार्टी में कुल नौ महासचिव होंगे. वेणुगोपाल अब भी संगठन का प्रभार देखेंगे तो पहले कई राज्यों का प्रभार संभाल रहे वासनिक अब सिर्फ मध्य प्रदेश का प्रभार देखेंगे.